Advertisement

रामदेव की 'पुत्रजीवक' दवा पर संसद में हंगामा

राज्यसभा में गुरुवार को कई सदस्यों ने बाबा रामदेव पुत्रजीवक बीज दवा पर पर प्रतिबंध लगाने और इसे बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी। बाबा रामदेव कई साल पहले भी अपनी दवाओं को लेकर विवादों में घिर चुके हैं।
रामदेव की 'पुत्रजीवक' दवा पर संसद में हंगामा

नई दिल्‍ली। बाबा रामदेव की पुत्रजीवक बीज दवा पर विवाद बढ़ता जा रहा है। सरकार ने कहा कि इस मुद्दे की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। शून्यकाल में जदयू के केसी त्यागी ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में एक पैकेट भी दिखाया और कहा कि यह उन्होंने दिव्य फार्मेसी से खरीदा है। उन्होंने कहा कि  दावा किया गया है कि इसके सेवन से पु़त्र पैदा होगा। इस क्रम में उन्होंने इसकी रसीद भी दिखाई और कहा कि उन्होंने 14 अप्रैल को यह पैकेट खरीदा था। उन्होंने भाजपा और केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है वहीं हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्त ब्रांड एंबेस्डर ऐसे उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने इसे अवैध और असंवैधानिक बताया। उन्होंने हालांकि रामदेव का नाम नहीं लिया।

सपा की जया बच्चन ने केसी त्यागी से वह पैकेट लेकर स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को दे दिया। सत्ता पक्ष के विरोध के बीच मनोनीत जावेद अख्तर, सपा के नरेश अग्रवाल, माकपा के सीताराम येचुरी सहित विपक्ष के कई सदस्यों ने त्यागी की मांग का समर्थन किया और सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि लिंग चयन या प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण कानून तथा संविधान के खिलाफ है लेकिन इस मामले में आसन कुछ नहीं कर सकता।

नड्डा ने कहा कि यह आयुष विभाग के तहत आता है और सरकार इस मुद्दे पर गौर करेगी तथा उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार घटते लिंग अनुपात को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की निगरानी कर रहे हैं। त्यागी द्वारा उठाए गए मुद्दे की जांच कराए जाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा।

जया बच्चन ने इस उत्पाद को बाजार से हटाए जाने तथा फार्मेसी का लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग की। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उत्तर भारत खासकर हरियाणा, पंजाब आदि में लिंग अनुपात चिंता का विषय है और ऐसे उत्पादों पर रोक लगाई जानी चाहिए तथा इससे संबद्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राय ने जांच पूरी होने तक उत्पाद की बिक्री स्थगित रखे जाने की मांग की।   

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad