Advertisement

सोमवार को तीन विधेयक हो सकते हैं पारित

सोमवार को राज्यसभा में तीन विधेयकों को पारित कराने की तैयारी चल रही है। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में गुड एंड सर्विसेज टैक्स को लेकर कोई सहमति नहीं बनी लेकिन सत्र के तीन दिनों के दौरान छह विधेयकों को पारित कराने पर सहमति बन गई।
सोमवार को तीन विधेयक हो सकते हैं पारित

राज्यसभा से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को एससी-एसटी संशोधन विधेयक, कमर्शियल कोर्ट्स ऑर्डिनेंस विधेयक और आर्बिट्रेशन एंड कंसीलिएशन संशोधन विधेयक पारित करने का फ़ैसला किया है। सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी दलों के सदस्यों ने तीन दिनों में एससी-एसटी संशोधन विधेयक, अप्रोप्रिएशन विधेयक, एंटी हाइजैकिंग विधेयक, एटॉमिक एनर्जी संशोधन विधेयक, कमर्शियल कोर्ट्स ऑर्डिनेंस विधेयक और आर्बिट्रेशन एंड कंसीलिएशन संशोधन विधेयक पारित करने का फ़ैसला किया था। जिसमें तीन विधेयक सोमवार को और बाकी विधेयक अगले दो दिनों में पारित कराया जाएगा।

संसद में लगातार हंगामे के कारण लंबित विधेयकों को पारित कराने में सरकार को मुश्किलें आ रही हैं। कांग्रेस साफ तौर पर जीएसटी का विरोध करती रही है। कुछ विपक्षी दलों ने जरूर सरकार का साथ दिया कि जीएसटी विधेयक पारित होना चाहिए। लेकिन कांग्रेस के रवैये के कारण यह संभव नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि लगातार गतिरोध के चलते ही राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने सत्ता और विपक्ष के नेताओं को चाय पर बुलाकर यह जानना चाहा कि आखिर किस तरह से विधेयक पारित कराया जाए। तब जाकर सभी दलों ने जीएसटी छोड़ बाकी विधेयक पारित कराए जाने पर हामी भरी। सोमवार को तीन विधेयकों को पारित कराए जाने के लिए सूची में डाला गया है।

 

आर्बिट्रेशन एंड कंसीलिएशन संशोधन विधेयक पारित करने का फ़ैसला किया है

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad