प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और उसके गठबंधन में शामिल घटकों को लिखित में यह गारंटी देने की चुनौती दी कि वे ऐसा कभी नहीं करेंगे.
भाजपा के दिग्गज नेता ने जोर देकर कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) के साथ-साथ उनकी पार्टी और उसके समर्थकों को चुनौती देता हूं कि वे घोषणा करें कि कभी भी धर्म के नाम पर आरक्षण का दुरुपयोग नहीं करेंगे, न ही कभी संविधान के साथ खिलवाड़ करेंगे या ना कभी धर्म के नाम पर आरक्षण देंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और इसके लोगों को ध्यान से सुनना चाहिए कि यह मोदी है. जब तक मोदी जिंदा है, मैं आपको संविधान के नाम पर आरक्षण का खेल नहीं खेलने दूंगा.’’ मोदी के गृह राज्य गुजरात में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा.