कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफा जमकर हल्ला बोला है। उन्होंने गुरुवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके नेताओं ने ‘‘लूट’’ मचा रखी है और वे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों द्वारा की जाने वाली जांच एक छलावा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अयोध्या भूमि ‘‘घोटाले’’ में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जांच का आदेश महज दिखावा है, साथ ही उन्होंने उच्चतम न्यायालय से मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को मामले का संज्ञान लेना चाहिए और हस्तक्षेप करना चाहिए क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर उसके आदेश के बाद बनाया जा रहा है।
राज्य सरकार ने भाजपा नेताओं और सरकारी अधिकारियों के रिश्तेदारों द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के पास कथित तौर पर जमीन हड़पने की खबरों की जांच के आदेश दिए हैं।
इस मामले पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने 'पीटीआई-भाषा' से बुधवार को कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग को मामले की गहनता से जांच करने का आदेश दिया है।’’
एक खबर में दावा किया गया है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में उच्चतम न्यायालय के फैसले से राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद अयोध्या में विधायकों, महापौरों और आयुक्त, एसडीएम तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के रिश्तेदारों ने जमीन खरीदीं।