Advertisement

पुडुचेरी बंद, राज्य के दर्जे की हो रही है मांग, पढ़िए रिपोर्ट

पुडुचेरी को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक द्वारा एक दिन के बंद के...
पुडुचेरी बंद, राज्य के दर्जे की हो रही है मांग, पढ़िए रिपोर्ट

पुडुचेरी को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक द्वारा एक दिन के बंद के आह्वान के मद्देनजर बुधवार को पुडुचेरी में ज्यादातर दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे। अन्नाद्रमुक (पूर्व) की पुडुचेरी इकाई के सचिव ए अनबलगन, जिन्होंने बंद का आह्वान किया था, को आज तड़के उनके कार्यालय में उनके समर्थकों सहित हिरासत में ले लिया गया।

अंबालागन ने पहले कहा था कि पुडुचेरी के लिए राज्य का दर्जा "बिल्कुल आवश्यक" था। बंद के कारण निजी स्वामित्व वाली अंतर-राज्यीय और अंतर-राज्यीय बसें सड़कों से नदारद रहीं, जबकि राज्य परिवहन की बसें हमेशा की तरह चलती रहीं। निजी ऑपरेटरों के काम नहीं करने से राजीव गांधी बस टर्मिनल सूना रहा।

ऑटो रिक्शा और टेम्पो वाले भी नहीं चले। पुडुचेरी और उसके आसपास के होटल और आभूषण की दुकानें बंद रहीं। अधिकांश क्षेत्रों में सब्जी की दुकानों और मछली विक्रेताओं ने अपना व्यवसाय बंद कर दिया। मोहल्लों में भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। मुख्य मार्गों पर सिर्फ दुपहिया वाहन ही नजर आ रहे थे।

हालांकि सरकारी दफ्तरों में कामकाज सामान्य रहा।
पुलिस ने कहा कि करीब 300 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad