Advertisement

'आप' ने कहा- अकाली कर सकते ईवीएम से छेड़छाड़, निगरानी को लगाए तंबू

आम आदमी पार्टी ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के आदेश दिए जाने की मांग की है। हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए चुनाव आयोग को नियमों के तहत ईवीएम की सुरक्षा के आदेश दिए हैं। याचिका में आरोप है कि सत्ताधारी दल मशीनों से छेड़छाड़ कर सकता है। हाईकोर्ट ने केंद्रीय चुनाव आयोग तथा पंजाब राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिए कि 11 मार्च तक जब तक मतगणना नहीं हो जाती तब तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की सुरक्षा सुनिश्चित करें। आम आदमी पार्टी (पंजाब) ने पार्टी के सचिव गुलशन छाबड़ा के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उन्हें चुनावी प्रक्रिया पर अभी कोई आपत्ति नहीं है परंतु ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्हें संदेह है। राज्य में विधान सभा के चुनावों के बाद जहां भी ईवीएम रखी गई हैं वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं किये गए। तय प्रावधानों के तहत इन ईवीएम की सुरक्षा के लिए जो तीन स्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किये जाने चाहिए वे प्रबंध कई जगहों पर नहीं किये हैं। ऐसे में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। वैसे भी चुनाव और वोटिंग के बीच एक माह से ज्यादा समय का अंतर है। ऐसे में एक महीने से अधिक समय तक ईवीएम की सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो लोकतंत्र के लिए घातक होगा।
'आप' ने कहा- अकाली कर सकते ईवीएम से छेड़छाड़, निगरानी को लगाए तंबू

 

जालंधर, फिल्लौर, तरनतारन में सुरक्षा नहीं, कोई भी घुस सकता
याचिकाकर्ता पार्टी ने जालंधर हलके का हवाला देते हुए बताया कि चुनावों के बाद से पटवार खाना की इमारत में ईवीएम रखी हुई हैं। इसके बिलकुल पास एक स्कूल और अन्य इमारत है जिसमें आराम से कोई भी प्रवेश कर सकता है। ऐसा ही हाल फिल्लौर, शाहकोट, जालंधर वेस्ट, तरनतारन में भी है। ऐसे में ईवीएम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त होने चाहिए। हाईकोर्ट ने ईवीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते कहा कि याचिकाकर्ता ने सुरक्षा के लिए जो भी सुझाव दिए हैं, उन पर आयोग गौर करे।

 

आप ने ईवीएम की निगरानी को लगाए तंबू

ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के डर से आम आदमी पार्टी ने निगरानी के लिए वीरवार को स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगा दिए। जिले के 5 हलकों की मशीनें रयात बाहरा ग्रुप कैंपस चंडीगढ़ रोड और दो की आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस में रखी गई हैं। दोनों जगह आप वालंटियरों ने तंबू लगा दिए हैं। यहां आप वर्कर शिफ्टों में पहरा देंगे। वहीं, अन्य किसी राजनीतिक पार्टी ने निगरानी के लिए अभी कोई तंबू नहीं लगाया है, पर नेता व वर्कर लगातार राउंड लगा रहे हैं। चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार प्रशासन ने भी स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री टायर सुरक्षा की व्यवस्था की है।

 

आप वर्कर्स को पुलिस ले गई थाने: विधानसभा और अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के लिए हलका मजीठा में हुई रिपोलिंग वीरवार को 76 प्रतिशत रही। यहां आम आदमी पार्टी के मजीठा हलके के मीडिया इंचार्ज सुखदीप सिद्धू ने हलका विधायक पर आप के अमृतधारी सिख वालंटियरों को थाना कथूनंगल की पुलिस से पकड़वाने के आरोप लगाए। इससे संबंधित उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। वीडियो में सुखदीप सिद्धू ने कहा, उनके वालंटियर बाबोवाल गांव के नजदीक पोलिंग बूथ पर बैठे थे कि विधायक मजीठिया वहां पहुंचे और अमृतधारी सिख वालंटियर और साथियों को पुलिस से पकड़वा दिया। वहीं, मजीठा से आप उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल ने थाना कत्थूनंगल पहुंचकर वालंटियर्स को छुड़वाया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad