Advertisement

आप नेता फुल्का ने पार्टी पदों से दिया इस्तीफा

वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फुल्का ने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। फुल्का के इस्तीफे से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि फुल्का ने पार्टी पदों से अपने इस्तीफे की वजह 84 सिख दंगे मामले पर ध्यान केंद्रित करने को बताया है। लेकिन इसके बावजूद कई प्रश्न उठ रहे हैं।
आप नेता फुल्का ने पार्टी पदों से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। आप नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फुल्का ने आज यह कहते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया कि वह अपना पूरा ध्यान सिख विरोधी दंगों से संबंधित केसों के ऊपर लगाना चाहते हैं जो महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। अपने फैसले पर पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के कयास पर विराम लगाते हुए फुल्का ने कहा कि वह आप का अभिन्न हिस्सा बने रहेंगे जिसके बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी के पंजाब में अगला विधानसभा चुनाव जीतने के पूरे पूरे आसार हैं। फुल्का ने कहा, ‘अरविन्द केजरीवाल के साथ विस्तृत चर्चा और उनकी स्वीकृति के बाद सामूहिक रूप से यह फैसला किया गया कि मैं सक्रिय राजनीति छोड़ दूं और पार्टी पदों से इस्तीफा दे दूं जिससे कि मैं पीड़ितों को न्याय दिलाने पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकूं’।

 

फुल्का से जब पूछा गया कि विधानसभा चुनावों में उन्हें आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सकता है तो जवाब में उन्होंने कहा कि उनके लिए कोई भी पद मायने नहीं रखता है। पंजाब में आप की रैलियों के आयोजन में उनसे कोई मशविरा न किए जाने से खुद को उपेक्षित महसूस करने के सवाल पर उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया। गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी ने पंजाब से आने वाले अपने दो सांसदों को निलंबित कर दिया था। पंजाब से आप को बहुत उम्मीदें हैं। इस समय आप पंजाब में सक्रिय होने के लिए लागातार प्रयासरत है।

 

 

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad