विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि सदन में पहले भी ऐसे लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती रही है जो सदन के सदस्य नहीं थे, इनमें महात्मा गांधी जैसे तमाम लोग शामिल हैं। सिंघल की तुलना महात्मा गांधी से किए जाने पर आप विधायकों का विरोध और तेज हो गया। भाजपा विधायक की मांग को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया। विजेंद्र गुप्ता की मांग का विरोध कर रहे आप विधायक अमनउल्ला खां ने अशोक सिंघल को आतंकवादी करार दिया। उन्होंने कहा कि सिंघल एक आतंकवादी थे, उन्हें सदन में श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती। खान की बात का विरोध करते हुए भाजपा विधायक गुप्ता और ओपी शर्मा ने कहा कि आप विधायक अमनउल्ला खान खुद भी आतंकवादी हैं। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए प्रभावित रही। हालांकि बाद में कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई।