पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सियासी बयानबाजी लगातार जारी है। इस बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह उस समय विवादों में घिर गए, जब उन्होंने अपने एक ट्वीट में पुलवामा आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ बता दिया। भारतीय जनता पार्टी ने इस ट्वीट को लेकर दिग्विजय सिंह को तुरंत निशाना साधा था। अब भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दिग्विजय सिंह वाली गलती कर डाली है। हरियाणा के रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने भी पुलवामा आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ बता दिया। केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में केशव प्रसाद मौर्य हरियाणा में पत्रकारों से कह रहे हैं, 'पुलवामा हमले में सुरक्षा में चूक शब्द का प्रयोग यहां के पत्रकारों को नहीं करना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'सुरक्षा में चूक नहीं हुई थी लेकिन हां एक बड़ी दुर्घटना हमारे सीआरपीएफ के जवानों के साथ घटी थी।'
इस दौरान उनसे जब पुलवामा हमले में सुरक्षा में चूक होने पर सवाल पूछा गया था। दूसरी ओर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'पुलवामा आतंकी हमले को मैंने दुर्घटना कह दिया तो मोदी जी से लेकर 3 केंद्रीय मंत्री मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गए। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के उप मुख्य मंत्री जी केशव मौर्य जी का बयान कृपया सुनें। मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?'
पुलवामा आतंकी हमले को मैंने “दुर्घटना” कह दिया तो मोदी जी से ले कर ३ केंद्रीय मंत्री जी मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये। उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्य मंत्री जी केशव देव मौर्य जी का बयान कृपया सुनें। मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2019
दिग्विजय ने भी पुलवामा हमले को बताया था दुर्घटना
मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को दुर्घटना बताया था जिस पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा था, 'पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।'
पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने की एयर स्ट्राइक
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमले के बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट और दो अन्य स्थानों पर स्थित आतंकी अड्डों पर हवाई हमला किया था। इस घटना के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे।
पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद
पुलवामा अटैक के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। इस भयावह हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने ली थी। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।