Advertisement

खराब हुई कानून-व्यस्‍था तो डीएम और एसपी होंगे जिम्मेवार- अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को प्रदेश के सभी जिले के डीएम, एसएसपी, एसपी के साथ बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि अगर किसी जिले में कानून-व्यवस्‍था खराब होगी तो इसके लिए डीएम और एसएसपी जिम्मेवार होंगे।
खराब हुई कानून-व्यस्‍था तो डीएम और एसपी होंगे जिम्मेवार- अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि कुछ ही महीनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए अधिकारी सुनिश्चित करे कि कानून-व्यवस्‍था न बिगड़ने पाए। अखिलेश ने यह भी कहा कि अगर कहीं कोई घटना घटती है तो अधिकारी तुरंत घटनास्‍थल पर पहुंचे। बैठक में अखिलेश ने पुलिस अधिकारियों की तारीफ भी की। अखिलेश ने कहा कि पुलिस के पास जो अनुभव है अगर उसका सही तरीके से उपयोग करे तो आने वाला कल बेहतर होगा। 

अखिलेश ने जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि आम लोगों की जो समस्याएं है उसकी सुनवाई जल्द कर इसका निराकरण करे। उन्होने कहा कि आज बहुत सी योजनाएं चल रही हैं लेकिन आम जनता तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आम लोगों को योजनाओं का लाभ मिले। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad