अखिलेश ने कहा कि कुछ ही महीनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए अधिकारी सुनिश्चित करे कि कानून-व्यवस्था न बिगड़ने पाए। अखिलेश ने यह भी कहा कि अगर कहीं कोई घटना घटती है तो अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। बैठक में अखिलेश ने पुलिस अधिकारियों की तारीफ भी की। अखिलेश ने कहा कि पुलिस के पास जो अनुभव है अगर उसका सही तरीके से उपयोग करे तो आने वाला कल बेहतर होगा।
अखिलेश ने जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि आम लोगों की जो समस्याएं है उसकी सुनवाई जल्द कर इसका निराकरण करे। उन्होने कहा कि आज बहुत सी योजनाएं चल रही हैं लेकिन आम जनता तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आम लोगों को योजनाओं का लाभ मिले।