Advertisement

रथ में आई तकनीकी खराबी कार से सफर शुरू किया अखिलेश ने

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विकास रथ शुरू होने से कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी की वजह से रूक गया। कुछ देर तक मुख्यमंत्री ने इंतजार किया लेकिन रथ ठीक नहीं हुआ उसके बाद आगे की यात्रा उन्होने कार से शुरू कर दिया।
रथ में आई तकनीकी खराबी कार से सफर शुरू किया अखिलेश ने

इस हाईटेक बस को दुनिया में रईसों की गाडि़यां बनाने वाली कम्पनी मर्सिडीज द्वारा तैयार की गयी  है। लेकिन बस अचानक खराब हो गई। मालूम हो कि 10 पहियों वाली मर्सिडीज बस को रथ के तौर पर पेश किया गया है। बुलेटप्रूफ बाॅडी, शीशों और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस बस को मुख्यमंत्री की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है।

बस के अंदरूनी हिस्से को दो भागों में बांटा गया है। पहला हिस्सा मुख्यमंत्री के लघु कार्यालय जैसा है, जिसमें अखिलेश पांच-छह लोगों के साथ बैठक कर सकते हैं। दूसरे हिस्से में रसोई, शौचालय तथा बाथरूम इत्यादि बनाये गये हैं। बस में एक विशेष एलीवेटर बनाया गया है जिस पर चढ़कर मुख्यमंत्री जहां चाहें, जनता को सम्बोधित कर सकेंगे। बस में फोर-जी स्पीड वाले इंटरनेट की भी सुविधा है ताकि मुख्यमंत्री सोशल मीडिया से लगातार जुड़े रहें। इसके जरिये वह वीडियो काॅलिंग भी कर सकेंगे। इस रथ की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

यात्रा शुरू होने से पहले सपा कार्यकर्ताओं की आपस में भीड़ंत भी हुई थी लेकिन बाद में माहौल सामान्य हो गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad