पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराजगंज में पार्टी के निर्देश की अवहेलना कर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अमनमणि और उनके सहयोगियों को निष्कासित कर दिया है।
चौधरी ने कहा कि सपा का विरोध करने, पार्टी निर्देशों के विपरीत आचरण करने तथा अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से उक्त लोगों को निष्कासित किया गया है। अमनमणि त्रिापाठी चार बार विधायक रहे चर्चित अमरमणि त्रिापाठी के बेटे हैं। अमनमणि पर अपनी पत्नी सारा की हत्या का आरोप है।
मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपपत्र में कहा है कि जांच के दौरान पाया गया कि विवाह के बाद आरोपी सारा के साथ कथित तौर पर शारीरिक अत्याचार एवं क्रूरता करता था। सारा की नौ जुलाई 2015 को हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)