असम के नेशनल रजिस्ट्रर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध के कारण तृणमूल कांग्रेस में ही विवाद शुरू हो गया है। पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के बयान से खफा तृणमूल कांग्रेस की असम इकाई के प्रमुख द्विपेन पाठक ने गुरुवार को पद छोड़ने का ऐलान किया। पाठक राज्य में अपनी पार्टी के एकलौते विधायक भी हैं।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इस्तीफे की घोषणा करने के बाद पाठक ने ममता बनर्जी के बयान को गलत बताया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा कि असम से बंगालियों को बाहर निकालने के लिए एनआरसी लागू किया जा रहा है। मैं उनके इस बयान से सहमत नहीं हूं। इससे यहां तनाव पैदा होगा और टीएमसी चीफ (असम) होने के नाते मुझे दोषी ठहराया जाएगा, इसलिए मैंने अपना पद छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि असम से बंगालियों को बाहर करने के लिए एनआरसी लागू किया जा रहा है। पाठक ने राज्य में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को नहीं भेजने की मांग भी की थी।
देखिए वीडियो
#WATCH: Dwipen Pathak after resigning from Assam TMC Chief's post says, "What Mamata Banerjee said about NRC, that it has been brought in Assam to drive out Bengalis, I don't agree with that. It might create disturbance here & the blame would be on me as a pres, so I've resigned" pic.twitter.com/JnxKy2gV0i
— ANI (@ANI) August 2, 2018