बिहार विधानसभा चुनाव आगामी सितंबर-अक्टूबर में हो सकते हैं। हालांकि निर्वाचन आयोग ने अभी तारीखों को ऐलान नहीं किया है। निर्वाचन आयोग इन चुनाव में धन-बल और बाहुबल के इस्तेमाल रोकने के लिए चुनाव खर्च पर निगरानी की नई प्रणाली और केंद्रीय बलों की अतिरिक्त तैनाती की योजना बनाई है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीर जैदी ने बताया कि 31 जुलाई तक मतदाता सूची तैयार करने का काम भी पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने बिहार चुनावों को 'मदर ऑफ ऑल इलेक्शन' करार दिया है। जैदी के अनुसार पहले के उदाहरणों को देखते हुए चुनाव सितंबर-अक्टूबर में होंगे। हालांकि इसकी तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। निर्वाचन आयोग को तारीख तय करने से पहले मौसम, इम्तेहानों, पर्व-त्योहार, छुट्टियों आदि का ख्याल रखना पड़ता है।
बिहार चुनाव सितंबर-अक्टूबर में होने के आसार
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव आगामी सितंबर-अक्टूबर के दौरान कराए जाने की उम्मीद जताई ह्रै।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement