बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि दलित समाज को न्याय मिलना अब और ज्यादा लगातार मुश्किल होता जा रहा है। पार्टी द्वारा जारी बयान में मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार व उनके मंत्रियों की सोच व व्यवहार खासकर दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम समाज के लोगों के प्रति कितनी ज्यादा घातक, क्रूर, जातिवादी व अमानवीय है। इसी वजह से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के खिलाफ अन्याय बढ़ता जा रहा है।
मायावती ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। मामल की सच्चाई जानने के लिए बसपा प्रमुख ने राज्यसभा सांसद वीर सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी हैदराबाद भेजा है। गौरतलब है कि राहुल वेमुला आत्महत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी हैदराबाद जा चुके हैं।