Advertisement

दलित छात्र आत्महत्याः मायावती ने हैदराबाद भेजी टीम

बहुजन समाज पार्टी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में केंद्रीय मंत्रियों का इस्तीफा मांगा है। साथ ही पार्टी ने इस पूरे प्रकरण की वस्तुस्थिति जानने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भी भेजा है।
दलित छात्र आत्महत्याः मायावती ने हैदराबाद भेजी टीम

 बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि दलित समाज को न्याय मिलना अब और ज्यादा लगातार मुश्किल होता जा रहा है। पार्टी द्वारा जारी बयान में मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार व उनके मंत्रियों की सोच व व्यवहार खासकर दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम समाज के लोगों के प्रति कितनी ज्यादा घातक, क्रूर, जातिवादी व अमानवीय है। इसी वजह से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के ‌खिलाफ अन्याय बढ़ता जा रहा है। 

मायावती ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। मामल की सच्चाई जानने के लिए बसपा प्रमुख ने राज्यसभा सांसद वीर सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी हैदराबाद भेजा है। गौरतलब है कि राहुल वेमुला आत्महत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी हैदराबाद जा चुके हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad