भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नसीम जैदी ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में सीईसी ने कहा, आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा, हमारी जानकारी में आया है कि उन्होंने आसनसोल से एक नया जिला बनाने का वादा किया है जिसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। जैदी ने कहा, उन्होंने कुछ और भी टिप्पणी की हैं जो कि आचार संहिता का उल्लंघन हैं। उन्होंने कहा, बनर्जी से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा।
हालांकि, इससे विचलित हुए बिना ममता ने आयोग को सीधे- सीधे चुनौती देते हुए कहा, आपको जो करना है कीजिए। वीरभूम जिले में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि चुनाव आयोग ने मुझे कारण बताओ नोटिस भेजा है। मैंने जो कहा मैं फिर कहूंगी। मैं इसे हजार बार कहूंगी। मैं लाख बार कहूंगी। आपको जो करना है कीजिए। अगर कोई मेरे खिलाफ कोई दुष्प्रचार करता है तो मैं उसका जवाब दूंगी। ममता ने अपनी सभा में कहा, चुनाव आयोग ने आज बांग्ला नववर्ष पर मुझे कारण बताओ नोटिस भेजा है, बंगाल के लोग उन्हें 19 मई को कारण बताएंगे।