Advertisement

मुंबई में ईडी कार्यालय में आग लगना गंभीर मुद्दा है, कई प्रश्न खड़े होते हैं: सुप्रिया सुले

राकांपा (एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में आग लगने की...
मुंबई में ईडी कार्यालय में आग लगना गंभीर मुद्दा है, कई प्रश्न खड़े होते हैं: सुप्रिया सुले

राकांपा (एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में आग लगने की घटना को सोमवार को गंभीर मुद्दा करार दिया और आग बुझाने में अग्निशमन विभाग द्वारा लगाये गये समय पर सवाल उठाया।

रविवार तड़के दक्षिण मुंबई में इस केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा इसमें दस्तावेज और उपकरण जल गए या क्षतिग्रस्त हो गए।

राकांपा (एसपी) सांसद सुले ने यहां प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘ ईडी कार्यालय में आग लगने की घटना गंभीर मुद्दा है। इस क्षेत्र में कोई भीड़भाड़ भी नहीं होती है। जब वहां कोई पार्किंग या भीड़भाड़ नहीं थी तो दमकल गाड़ियां मौके पर कितने बजे पहुंची। आग को तो 10-15 मिनट में बुझा लिया जाना चाहिए था।’’

उन्होंने इमारत में अग्नि सुरक्षा मानदंडों के बारे में भी सवाल उठाए तथा यह भी पूछा कि क्या इमारत का आग ऑडिट कराया गया था।

आग में फाइलों के नष्ट होने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा, ‘‘क्या उनके पास फाइलों का ‘बैकअप’ है? यदि कोई ‘बैकअप’ नहीं है, तो यह चौंकाने वाली बात है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad