राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है, “कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जीतता है, राष्ट्रपति अनुसूचित जाति से होगा यह हमारे आंदोलन और पार्टी के लिए बड़ी जीत है।”
No matter who wins, President will be from Scheduled Caste. Huge victory for our movement & party: BSP Pres Mayawati #PresidentialPoll2017 pic.twitter.com/BpqzNy6Daq
— ANI (@ANI_news) 17 July 2017
मायावती ने कहा कि यह पहली बार है कि सत्ता और विपक्ष की ओर से दलित उम्मीदवार मैदान में उतारा गया है। जीत या हार किसी की भी हो लेकिन राष्ट्रपति दलित ही होगा। मायावती ने कहा कि यह देन बाबा साहेब अंबेडकर की है, माननीय कांशीराम जी की है और बहुजन समाज पार्टी की है।
गौरतलब है कि मायावती की पार्टी बसपा का लोकसभा में कोई सांसद नहीं हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में बसपा के 19 विधायक हैं। साथ ही बसपा की ओर से राज्यसभा में 6 सासंद हैं।