Advertisement

ममता से मिले हार्दिक पटेल

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति  के नेता हार्दिक पटेल ने आज कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता...
ममता से मिले हार्दिक पटेल

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति  के नेता हार्दिक पटेल ने आज कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस मुलाकात को सियासत के नए समीकरण के तौर पर देखा जा रहा है।

मुलाकात के बाद हार्दिक ने कहा कि वह 2019 में ममता बनर्जी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पश्चिम बंगाल आएंगे। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के कार्यशैली की तारीफ भी की।

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने हाल ही में हुए गुजरात चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का जोरदार विरोध किया था। उन्होंने चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया था। यहां आए नतीजों के बाद यह साफ हो गया था कि उनका विरोध भाजपा के लिए भारी पड़ा और कांग्रेस को समर्थन मिलने से मजबूती मिली।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad