सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित सरकारी बंगले को मायावती ने खाली कर दिया है। शनिवार शाम को प्रेस कान्फ्रेंस कर मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पहले भी कह चुकी हैं और फिर कह रही हैं कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और अब उसे हर जगह हार मिलेगी।
बसपा प्रमुख ने कहा कि उपचुनावों के नतीजे इस बात का सुबूत है कि जनता भाजपा से दुखी है। इस दौरान उन्होंने नूरपुर और कैराना की जनता को धन्यवाद भी दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कैराना में अपनी हार को छिपाने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल कर मीडिया में मेरे द्वारा बंगला न खाली करने की खबरें चलवा रहे थे जबकि बंगला खाली करने के लिए नोटिस में 15 दिन का समय दिया गया था, जो कि अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में मीडिया के लोगों को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगला खाली कर दिया है और उन पर बंगला ना खाली करने का आरोप गलत है। वो आज अपने निजी बंगले में जा रही हैं।
बंगला खाली करने पर मायावती ने कहा कि यहां वो रहती जरूर हैं लेकिन इस परिसर में काशीराम से जुड़ी चीजें हैं और इसे कांशीराम यादगार विश्रामालय स्थल ही कहा जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग खुद बंगले में घूमकर ये देख लें, यहां काशीराम से जुड़ी चीजें ही रखी हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने भी बंगला खाली कर दिया है।