महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि यदि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे में थोड़ा सा भी आत्मसम्मान बचा हो तो उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर आ जाना चाहिए। उऩ्होंने ठाकरे से सवाल किया कि आप सत्ता में भी रहना चाहते हो और विपक्ष के प्रति समर्थन भी दिखाना चाहते हो। ऐसे में आपका सही इरादा क्या है?
कांग्रेस नेता ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना हर बात पर सरकार के फैसले की आलोचना करती है। अगर वह सही में नाखुश है तो उसे सरकार से अलग हो जाना चाहिए। चह्वाण ने कहा यदि वे इतने ही नाराज हैं तो भाजपा का समर्थन क्यों कर रहे है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। भाजपा कार्यकर्ता पैसे बांटते देखे गए पर इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह सबसे ज्यादा चिंता की बात है। इस जीत को मुख्यमंत्री और भाजपा की ‘साम, दाम, दंड-विभेद’ से हासिल जीत कहा जा सकता है।
इस बीच, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा है कि उद्धव ठाकरे सही हैं पर जब तक वे भाजपा के साथ हैं कोई उनपर विश्वास नहीं करेगा। उन्हें गठबंधन छोड़ देना चाहिए तभी लोग इस बात पर विश्वास करेंगे कि वे क्या कह रहे हैं। गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख ने भाजपा और केंद्र सरकार की गुरुवार को जोरदार आलोचना की थी।