मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी छवि सुधारने के लिए जहां मुख्तार अंसारी और डीपी यादव जैसे बाहुबलियों से किनारा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर चुनाव जीतने के लिए बाहुबलियों का सहारा भी ले रहे हैं। हापुड़ की धौलाना विधानसभा के सपा प्रत्याशी धर्मेश तोमर ने इश्ते प्रधान को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने में बड़ी भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि इश्ते का मुस्लिम मतदाताओं के बीच अच्छी पकड़ है। जिसे ध्यान में रखकर धर्मेश तोमर ने सपा अध्यक्ष से बात करके पार्टी में शामिल कराने के लिए राजी करा लिया।
बताया जा रहा है कि मसूरी,हापुड़ और धौलाना थाने में करीब इश्ते पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है । इश्ते फिलहाल जमानत पर बाहर है । लेकिन अभी कुछ महीने पहले हुए जिला पंचायत के चुनाव मे इश्ते को जिला बदर भी किया गया था । तब इश्ते अपनी पत्नी को चुनाव लड़वा रहा था और पत्नी को जिला पंचायत सदस्य का पद जितवाने में कामयाब भी रहा । इश्ते के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से पार्टी के कई स्थानीय नेता नाराज भी बताए जा रहे हैं।