Advertisement

दिलीप पांडे का आरोप, बस से कुचलने की कोशिश

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने आरोप लगाया है कि बीती रात उन्हें दिल्ली पुलिस की एक बस से कुचलकर मारने की कोशिश की गई
दिलीप पांडे का आरोप, बस से कुचलने की कोशिश

हालांकि उस दौरान किसी ने उन्हें धक्का देकर उनकी जान बचाई। जिसके बाद दिलीप पांडे ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के बाद न केवल आम आदमी पार्टी में बल्कि दिल्ली पुलिस में भी हलचल पैदा हो गई है।  

 

इस मुद्दे पर पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उधर दिल्ली के पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी का कहना है कि मैंने अपने पूरे कार्यकाल में कभी ऐसी घटना नहीं सुनी है।    

दिलीप पांडे का कहना है कि मंगलवार की रात यह घटना उस वक्त हुई जब वो मीडिया को इंटरव्यू दे रहे थे, तब उन्हें दिल्ली पुलिस की बस से कुचलकर मारने की कोशिश की गई। पांडे के अनुसार इस दौरान किसी ने उन्हें धक्का देकर उनकी जान बचाई। वहीं दिलीप का यह भी कहना है कि पुलिसवाले ड्राइवर को अपने साथ ले गए। हालांकि बताया जा रहा है कि उस बस के ब्रेक फेल हो गए थे।

 

इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच मुंहजुबानी जंग और तेज हो गई है। आज सुबह 12 बजे तक टि्वटर पर भी दिलीप पांडे का मसला टॉप ट्रेंड करता रहा। के. माथुर ने ट्वीट कर रहा कि बस वालों का कहना है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे लेकिन पांच सेकेंड के लिए लगभग दिलीप पांडे को अपनी लपेट में लेने के बाद।  आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट कर कहा है कि इस मसले पर विरोध कर रही पार्टी की महिला सदस्यों को भी रात गिरफ्तार कर लिया गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad