दिल्ली सरकार से हटाए जाने के एक दिन बाद आप विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। मिश्रा ने राजघाट पर संवाददाताओं से कहा कि परसों उन्होंने केजरीवाल के आवास पर सत्येेंद्र जैन को दो करोड़ रुपये केजरीवाल को देते हुए देखा। जब उन्होंने इस बारे में पूछा तो केजरीवाल ने कहा कि राजनीति में कुछ चीजें बताई नहीं जा सकतीं।
मिश्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल पर पूरा विश्वास होने की वजह से मैं चुप था। अगर जरूरी हुआ तो सीबीआई और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सामने बयान देने के लिए तैयार हूं। मैंने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पूरा ब्यौरा सौंप दिया है।" मिश्रा ने आरोप लगाया, " सत्येंद्र जैन ने मुझे बताया था कि उन्होंने केजरीवाल के रिश्तेदार का 50 करोड़ रुपये का जमीन का सौदा कराया है। जैन के जेल जाते ही पूरा खुलासा हो जाएगा कि कौन-कौन इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं और कौन लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।" मिश्रा ने सवाल उठाया कि सत्येंद्र जैन के पास इतने रुपये कहां से आए।
पंजाब की फंडिंग पर मिश्रा ने कहा कि वह केजरीवाल को ईमानदार समझते थे, इसलिए उन पर विश्वास किया। पंजाब चुनाव में कई करोड़ रुपये की फंडिंग के मामले सामने आए, इन पर केजरीवाल को कार्रवाई करनी चाहिए थी।
टैंकर घोटाले की वजह से हुई कार्रवाई?
दिल्ली के जल संसाधन मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा ने कहा मंत्री पद संभालने के एक महीने के अंदर उन्होंने टैंकर घोटाले में शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ रिपोर्ट बना दी थी। लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई। गौरतलब है कि शनिवार को मिश्रा ने दावा किया था कि वह टैंकर घोटाले में लिप्त आप नेताओं के नाम उजागर करेंगे। इस मामले की जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी दी, लेकिन शाम को ही उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया। मिश्रा का कहना है कि आंदोलन में कुछ भ्रष्ट लोग आ गए हैं। वे किसी को नही छोड़ेंगे, जेल भिजवा कर छोड़ेेंगे।
उप राज्यपाल से मुलाकात
कपिल मिश्रा ने आज सुबह दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर टैंकर घोटाले से जुड़ी जानकारी देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। तभी मिश्रा ने ट्वीट कर सनसनी फैला दी, " मैंने उन्हें गलत तरीके से पैसा लेते देखा। उन्होंने सारी जानकारी एलजी को दे दी है। चुप रहना असंभव था। कुर्सी क्या प्राण भी जाये तो जाए।" बाद में पता चला कि उनका इशारा सत्येंद्र जैैैन की तरफ था।
भ्रष्टाचार के मुद्देे पर अपनों से घिरे केजरीवाल
जिस तरह बार-बार कपिल मिश्रा टैंकर घोटाले का मुद्दा उठा रहे हैं, वह केजरीवाल सरकार के सामने एक खुली चुनौती है। भ्रष्टाचार के मुद्देे पर अरविंद केजरीवाल अब अपनी ही पार्टी के भीतर घिरते नजर आ रहे हैं। पिछली बार भी जब कपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले का मुद्दा उठाया था तो उन्हें दिल्ली के कानून मंत्री के पद से हटा दिया गया था।
सिसोदिया ने आरोपों को नकारा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कपिल मिश्रा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि इन आरोपों को कोई स्वीकार नहीं करेगा। कपिल मिश्रा के तेेेेवर को देखते हुए आज सुबह से ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचने लगे थे। कुमार विश्वास अपनी पत्नी के साथ केजरीवाल के घर पहुंचे। वहां पर संजय सिंह और आशुतोष मौजूद थे।