यह कहना है भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं बिहार में लालू प्रसाद यादव के शासन के समय में होती रही हैं। उन्होंने कहा, इस मामले पर संज्ञान लेने के लिए वह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखेंगे। मुझे पक्का यकीन है कि कपिल मिश्रा पर हमला करने वाले आप से जुड़े हैं।
भाजपा नेता ने कहना है कि कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन पर घोटालों का आरोप लगाया है जिसके लिए सत्येंद्र जैन का नारको टेस्ट होना चाहिए। उन पर दो सौ करोड़ रुपये की अवैध नकदी केजरीवाल को देने तथा उनके साढ़ू को भूमि सौदे में 50 करोड़ रुपये का फायदे पहुंचाने का आरोप भी है। हाल में स्वास्थ्य विभाग में तीन सौ करोड़ रुपये का आरोप भी लगाया गया है। हालाकि आप ने सभी आरोपों से इंकार किया है। मालूम हो कि आप पार्टी ने कपिल मिश्रा को निलंबित कर दिया है और वह लगातार केजरीवाल सरकार के खिलाफ हमलावर हैं। इसे लेकर पार्टी की छवि पर खासा असर पड़ा है।