आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में शामिल रहे प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने मानहानि के मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांगने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है। कुमार ने कहा कि पहले आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं पर लगे केस खत्म किए जाएं फिर मैं माफी मांगने पर विचार करुंगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में विक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ लाखों पर्चे बांटे गए और आपने (अरविंद केजरीवाल) अचानक माफी मांग ली। अरुण जेटली आपकी माफी स्वीकार कर लेंगे पर उन कार्यकर्ताओं का क्या होगा जिन पर केस दर्ज हैं।
In Punjab, lakhs of pamphlets were distributed against Majithia and then you (Arvind Kejriwal) suddenly apologised. Arun Jaitley will accept your apology but what about the party workers against whom cases are registered: Kumar Vishwas pic.twitter.com/cirSbG9xjb
— ANI (@ANI) April 2, 2018
कुमार विश्वास ने पार्टी के कानूनी सेल से आग्रह किया कि वह इस बात के लिए प्रयास करे पार्टी के 11,000 कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस पहले समाप्त कराए जाएं। विश्वास ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यह इन कार्यकर्ताओं के साथ धोखा होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा वित्त् मंत्री अरुण जेटली से माफी मांगने के बाद कुमार पर पार्टी की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि वे भी जेटली से माफी मांग लें।
My request to the party is that legal cell of the Party should be activated and cases against 11000 party workers should be finished first: Kumar Vishwas pic.twitter.com/1cLCZg4VEX
— ANI (@ANI) April 2, 2018
दूसरी ओर वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से केस लड़ रहे वकील मानिम डोगरा ने कहा कि चूंकि माफीनामे में कुमार विश्वास का नाम नहीं है, इसलिए उनके खिलाफ केस चलता रहेगा।