लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलते हैं। उनको इस बार उप्र की जनता मजा चखाएगी। वह हारकर सीधे गुजरात पहुंच जाएंगे। राजद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का मतलब भारत जलाओ पार्टी है।
उत्तर प्रदेश की चुनावी रैलियों में उन्होंने कहा कि भाजपा मतलब भारत जलाओ पार्टी है। मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के जुड़वा भाई हैं। लालू ने कहा कि अटल जी अच्छे नेता हैं, लेकिन भाजपा के पोस्टर में इनका एक जगह भी फोटो देखने को नहीं मिल रहा है।
लालू ने कहा, मोदी कहते हैं कि मेरा सीना 56 इंच का है। उनको यह मालूम होना चाहिए कि 56 का इंच सीना सिर्फ यादव का ही हो सकता है।
उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जब बनारस गए थे तो कहा कि हमें गंगा मईया ने बुलाया है। आप सभी को मालूम होगा कि गंगा मईया कब बुलाती हैं।
लालू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त किया गया कोई भी वादा भाजपा ने पूरा नहीं किया। न ही 15 लाख रुपये खाते में देने का और न ही नौजवानों को नौकरी देने का वादा पूरा किया।
मोदी ने नोटबंदी कर लोगों को परेशान करने का काम किया। भाजपा ने अपना काला धन तो सफेद करा लिया और आम लोगों को लाइन में लगवा दिया।