भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी दलों का मोर्चा बनाने की मुहिम में जुटी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज नई दिल्ली में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। मुलाकात के बाद उऩ्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए उसके साथ सीधा संघर्ष यानी वन-टू-वन फाइट जरूरी है। ऐसे में जो पार्टी जहां मजबूत है उसे वहां लड़ना चाहिए।
We want Congress to help the regional parties' front that is being talked about, so as to facilitate a one-is-to-one fight. This one-is-to-one fight will eliminate BJP politically: Mamata Banerjee after meeting Sonia Gandhi in #Delhi
— ANI (@ANI) March 28, 2018
उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों के फ्रंट को समर्थन दे। ममता ने कहा कि यदि भाजपा के साथ सीधा संघर्ष होता है तो यह पार्टी राजनीतिक तौर पर समाप्त हो जाएगी। सोनिया से हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वह जब भी दिल्ली आती हैं उनसे मिलती है। हमारे अच्छे रिश्ते हैं। मैंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और राजनीतिक चर्चा भी की। मैंने उनसे कहा कि देश चाहता है कि 2018 में एक के सामने एक की लड़ाई हो। ऐसे में उनका सहयोग जरूरी है।
Whenever I come here I meet her, we share a good relation. I enquired about her health, also had political discussion, I said that the country wants it to be one-is-to-one in 2019, jo party jahan strong hai wahan usko ladna chahiye: Mamata Banerjee after meeting Sonia Gandhi pic.twitter.com/kDsdVJVfBd
— ANI (@ANI) March 28, 2018
श्रीमती गांधी से मुलाकात करने से पहले ममता ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, भाजपा के असंतुष्ट नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी तथा शत्रुघ्न सिन्हा से भी मुलाकात की। दिल्ली के दौरे पर आईं बनर्जी ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, तेलुगु देशम पार्टी के संसदीय दल के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वाई एस चौधरी तथा पार्टी के अन्य सांसदों से बातचीत की थी। वह तेलंगाना राष्ट्र समिति की लोकसभा सदस्य के कविता तथा उनकी पार्टी के कुछ अन्य सांसदों से भी मिलीं थी। इस दौरान उन्होंने शिवसेना के संजय राउत से भी मुलाकात की थी और उनकी इस मुलाकात को सबसे अहम माना जा रहा है।