बिहार हिंसा की आग में झुलस रहा है। बीते चार दिनों में समस्तीपुर, मुंगेर, औरंगाबाद, नालंदा, भागलपुर और अररिया और अब नवादा साम्प्रदायिक तनाव की चपेट में है। इस बीच बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “हाल ही में मोहन भागवत 14 दिनों के लिए बिहार आए थे। इन 14 दिनों में उन्होंने रामनवमी के दौरान दंगा फैलाने के बारे में प्रशिक्षण दिया। अब लोगों को उनके बिहार यात्रा के एजेंडे के बारे में पता चल रहा है।”
Mohan Bhagwat recently came to Bihar for 14 days. In these 14 days, he gave training on how to incite riots during #RamNavami. Now people are getting to know about the agenda of his Bihar visit: Tejashwi Yadav, RJD on incidents of communal violence in #Bihar pic.twitter.com/bLfYxwIiIb
— ANI (@ANI) March 30, 2018
बता दें कि बिहार के नवादा में कथित तौर पर बजरंगबली की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर दो समुदाय के बीच काफी झड़प हुई है। जिसके बाद गाड़ियों को तोड़ने के अलावा कई दुकानों में भी आग लगा दी गई।
हिंसा का आलम ये रहा कि पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। नवादा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का संसदीय क्षेत्र है।