Advertisement

हिंसा पर तेजस्वी का बयान, ‘14 दिन बिहार में रुके थे मोहन भागवत, दे गए ट्रेनिंग’

बिहार हिंसा की आग में झुलस रहा है। बीते चार दिनों में समस्तीपुर, मुंगेर, औरंगाबाद, नालंदा, भागलपुर और...
हिंसा पर तेजस्वी का बयान, ‘14 दिन बिहार में रुके थे मोहन भागवत, दे गए ट्रेनिंग’

बिहार हिंसा की आग में झुलस रहा है। बीते चार दिनों में समस्तीपुर, मुंगेर, औरंगाबाद, नालंदा, भागलपुर और अररिया और अब नवादा साम्प्रदायिक तनाव की चपेट में है। इस बीच बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “हाल ही में मोहन भागवत 14 दिनों के लिए बिहार आए थे। इन 14 दिनों में उन्होंने  रामनवमी के दौरान दंगा फैलाने के बारे में प्रशिक्षण दिया। अब लोगों को उनके बिहार यात्रा के एजेंडे के बारे में पता चल रहा है।”

बता दें कि बिहार के नवादा में कथित तौर पर बजरंगबली की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर दो समुदाय के बीच काफी झड़प हुई है। जिसके बाद गाड़ियों को तोड़ने के अलावा कई दुकानों में भी आग लगा दी गई।

हिंसा का आलम ये रहा कि पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। नवादा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का संसदीय क्षेत्र है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad