मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में मतदान से एक दिन पहले उनके वर्ष 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव का ‘मातम’ मनाने का मतलब है कि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन की आसन्न हार का आभास हो गया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच दावा किया कि राज्य में एक बार फिर उनके समकक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को राज्य की कुल 243 सीट में से 18 जिलों की 121 सीट के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण की 122 सीट के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
यादव ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा, ‘‘जनता जानती है कि विकास का चेहरा कौन है। जनता यह भी जानती है कि राजग की सरकार और इसके घटक दलों का नेतृत्व कैसा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में तीसरी बार सरकार बना चुके हैं। तो स्वाभाविक है राजग की सरकार फिर एक बार बिहार में बनेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी।’’
हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हार के बहाने ढूंढ़ती रहती है।उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में चुनाव है। मतदान का दिन आ गया है। ऐसे में हरियाणा का मातम मनाने का मतलब है कि आप अपनी कमजोरी प्रदर्शित कर रहे हैं। चुनाव परिणाम क्या आने वाले हैं, आपको पहले ही इसका अंदाजा हो गया है। इसलिए आप अपने कपड़े फाड़ रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी इस प्रकार के आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं और उनकी बात किसी के गले उतरने वाली नहीं है।
यादव ने कहा, ‘‘पहले भी उन्होंने (राहुल) निर्वाचन आयोग और ईवीएम को लेकर भ्रम का माहौल बनाया जिसकी उच्चतम न्यायालय में धज्जियां उड़ीं। मेरी तो यही सलाह है कि राहुल गांधी अपनी गरिमा का ध्यान रखें और ऐसी बातों से बचें।’’
राहुल गांधी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये ‘चुनाव चोरी’ किया गया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के साथ साठगांठ करके ‘वोट चोरी’ करवाई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मतदाता सूची में फर्जी नाम डाले गए।
यादव ने कहा कि बिहार की जनता को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले महागठबंधन पर कतई भरोसा नहीं है , इसलिए 20 साल से वह राज्य की सत्ता से बाहर है। उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन के लोग कुछ भी वादा करें, जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी। जनता का भरोसा राजग के साथ है। अभी-अभी महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये गए हैं। इसका मतलब है कि हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं।’’
पटना जिले की मनेर विधानसभा के गांधी मैदान में उनकी जनसभा से पहले हैलीपेड को कथित तौर पर खुदवाए जाने की घटना के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी घटनाएं होती हैं लेकिन इसका जवाब भी जनता ही देती है। उन्होंने कहा, ‘‘जनता अपने मताधिकार का उपयोग कर इन सब बातों का हिसाब कर देगी।’’