नीतीश कुमार ने कहा कि देश को शराब और संघ से मुक्ति के लिए प्रयास शुरु कर देने चाहिए। उन्होंने मंच से शराबबंदी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश को शराब और संघ से मुक्ति मिलनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री बीजेपी शासित राज्यों में शराब पर पाबंदी क्यों नहीं लगाते। यही नहीं, उन्होंने बीजेपी पर जनता को ठगने और वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि 'बिहार में शराबबंदी सफल रही है। अब समय आ गया है कि दूसरे राज्य भी शराबबंदी को अमल में लाएं। नीतीश ने कहा कि महिलाओं की मांग पर शराबबंदी योजना सफल रही। झारखंड के साथ अब यूपी में भी शराबबंदी योजना लागू करने के लिए हमलोग सक्रिय होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी शराब पर पांबदी को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट करे। शराबबंदी की मांग पूरे देश में फैल रही है। यह एक सामाजिक अभियान बन चुका है'। कुमार ने कहा कि बिहार में हमारे महागठबंधन का बीजेपी ने मजाक उड़ाया। लेकिन हमें जनता का अपार समर्थन मिला। अब यूपी में भी इसी तरह के गठबंधन से हम लोग बीजेपी को हराएंगे। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी को बिहार में हराया जा सकता है तो देश के हर राज्य में उसे हराया जा सकता है। कुमार ने कहा कि मोदी सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है।
बनारस में गरजे नीतीश, मिशन यूपी की शुरुआत की, कहा शराब और संघ से मिले मुक्ति
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ बनारस में यूपी मिशन की शुरुआत की। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जदयू अध्यक्ष बनारस के नजदीक पिंडार में गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement