मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से माना जा रहा था कि उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री होंगी। लेकिन महबूबा ने सरकार बनाने के लिए समय मांगा। इस बीच महबूबा ने भाजपा गठबंधन से सरकार चलाने के लिए कुछ शर्तें रख दी जिन्हे भाजपा मानने को तैयार नहीं हुई। एजेंसी की खबर के मुताबिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा को राज्य में सरकार गठन के बारे में रख स्पष्ट करने को कहा है।
लेकिन अभी तक न तो भाजपा की ओर से और न ही पीडीपी की ओर से कोई स्थिति साफ हुई है। प्रदेश भाजपा के कोर समूह ने भी बैठक के बाद किसी तरह की स्थिति साफ नहीं की। भाजपा सूत्रों के मुताबिक जिस तरह की शर्तें पीडीपी की ओर से रखी जा रही है वो शर्त बिल्कुल भी नहीं मानी जाएगी। पहले जो दोनों गठबंधनों के बीच तय हुआ था उसी आधार पर ही सरकार बनाने का फैसला लिया जाएगा। महबूबा ने मोदी सरकार से ठोस कदम उठाने की बात कहकर दोनों गठबंधन के बीच की दूरी को और बढ़ा दिया है।