सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति और न्यायिक व्यवस्था पर चल रहे विवाद को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी दिल्ली सरकार के साथ जैसा व्यवहार करते हैं, ठीक वैसा ही व्यवहार वह न्यायपालिका के साथ कर रहे हैं।सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेता आशुषोष के ट्वीट को शेयर करते हुए यह टिप्पणी की है।' इससे पहले आप नेता आशुतोष ने ट्वीट किया, ' मोदी ने दिल्ली सरकार के साथ जो किया है, अब वह ठीक न्यायपालिका के साथ वैसा ही कर रहे हैं।'
PM is treating judiciary in the same manner as he treats Delhi govt https://t.co/0j0IT73k6J
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 27, 2018
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से न्यायपालिका से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर विपक्षी नेता केंद्र सरकार पर न्यायपालिका के कार्यों में दखलअंदाजी करने का आरोप लगा रहे हैं। मौजूदा समय में उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट में जज नहीं बनाए जाने को लेकर विवाद चल रहा है।