Advertisement

आजम खान का हमला, पीएम मोदी फाइव स्‍टार होटलों में बीफ बंद कराएंं

उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दिग्गज मुस्लिम नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गाय के मांस को लेकर जोरदार हमला बोला है।उन्‍होंने गरजते हुए कहा कि पीएम मोदी फाइव स्टार होटलों में बीफ बंद कराएं और अगर वो ऐसा नहीं कर पा रहे है तो अपने पद से इस्तीफा दे दें। आजम ने पत्‍नी को अपने से दूर रखने पर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। आजम ने कहा कि पीएम मोदी अभी तक पत्‍नी को तो घर नहीं लाए, उसे उसका हक नहीं दिया। लेकिन देश में बेटियों को हक देने के लिए बड़े जोर शोर से बोलते हैं। आजम ने कहा कि जो इंसान पत्‍नी को साथ नहीं रख पाया, वह बेटियों का क्‍या खाक सम्‍मान करेगा।
आजम खान का हमला, पीएम मोदी फाइव स्‍टार होटलों में बीफ बंद कराएंं

उन्होंने कहा कि बादशाह वह होता है, जो कभी झूठ नहीं बोलता है। यहां तो सरेआम झूठ बोला जा रहा है। आजम खान ने कहा कि हमारे पीएम पाकिस्तान में जाकर नवाज शरीफ की मां का पैर छू आते हैं लेकिन वो अपनी पत्नी को उसका सम्‍मान नहीं देना चाहते हैं।

आजम खान ने कहा कि  ‘बादशाह अपनी मां को तो घर ले आए, अब वह पत्नी को भी घर ले आएं, तो हम खुद शुक्रिया अदा करेंगे। आजम खान रामपुर में लोगों को 391 ई-रिक्शा बांटने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी हमें यानी देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी को पाकिस्तान भेजने की बात कहते हैं, लेकिन खुद बिना बताए पाकिस्तान चले जाते हैं।

आजम ने कहा कि भाजपा एक बार फिर से गुजरात की तरह दंगा कराने की योजना बना रही है। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में भाजपा नई रणनीति के तहत काम कर रही है। इसमें लोगों के आपसी मेल जोल को तहस नहस करना भी शामिल है। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र की 7 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी हुआ। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad