Advertisement

जिस पार्टी का संविधान लिखा उसी ने निकाल दिया- रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी से निष्कासित सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि जिस पार्टी का उन्होने संविधान लिखा उसी ने निकाल दिया गया। सोमवार को इटावा में पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में मनमाने ढंग से टिकट वितरण हो रहा है।
जिस पार्टी का संविधान लिखा उसी ने निकाल दिया- रामगोपाल यादव

रामगोपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए और स्वयं पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को इस बात की घोषणा करनी चाहिए। उन्होने कहा कि टिकट वितरण में भी मुख्यमंत्री की राय नहीं ली जा रही है। यादव पत्रकार वार्ता में भावुक भी हो गए। उन्होने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को लोग गलत राय दे रहे हैं। वह अपने खुद के मन से काम करते तो उनसे शानदार नेता देश में नहीं है। उन्होंने कहा कि मुलायम जब उन्हें बुलाएंगे, वह तभी मुलाकात करने जाएंगे। अपनी तरफ से कोई बात नहीं करेंगे। पार्टी से निष्कासित नेताओं की वापसी की वकालत करते हुए यादव ने कहा कि इससे जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है। 

गौरतलब है कि रामगोपाल सहित विधान परिषद के सदस्य सुनील साजन, आनंद भदौरिया, संजय लाठर, उदयवीर सिंह, अरविंद यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इसके पीछे तर्क दिया गया कि इन लोगों ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad