Advertisement

43 सीटें लाने के बाद भी जेडीयू की ऐसी बेबसी, नीतीश को कभी इतनी लाचारी में नहीं देखा: RJD

अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने नीतीश कुमार के बयान और जेडीयू के अरूणाचल प्रदेश में उपजे सियासी...
43 सीटें लाने के बाद भी जेडीयू की ऐसी बेबसी, नीतीश को कभी इतनी लाचारी में नहीं देखा: RJD

अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने नीतीश कुमार के बयान और जेडीयू के अरूणाचल प्रदेश में उपजे सियासी हालात को लेकर टिप्पणी की है। झा ने सोमवार को कहा, “40-45 सीटें लाने के बाद आप कह रहे हैं आपको दबाव में CM बनाया गया। क्यों आपने यह दबाव स्वीकार किया? अरुणाचल में आपके 6 विधायकों को तोड़ा गया और आपके लोग प्रतिकार तक नहीं कर पाए। इतनी लाचारी हमने बिहार के किसी कद्दावर नेता में नहीं देखी थी।”

दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद सियासी मामला गरमाया हुआ है। इसे लेकर पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने रविवार को कहा कि यह गठबंधन की राजनीति के लिए ठीक नहीं है। पार्टी ने लव जिहाद के कानून को लेकर बीजेपी शासित राज्यों में चल रही कवायद को भी गलत ठहराया है।

वहीं, नीतीश कुमार ने इशारों में नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्हें पद की कोई चाहत नहीं है और उन्होंने सिद्धांतों से न कभी समझौता किया है न आगे करेंगेI इस मामले पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि पार्टी (जदयू) में टूट शुरू हो चुकी है और जल्द ही बिहार में भी इनका सफाया जल्द हो जाएगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad