Advertisement

अखिलेश के करीबी मंत्री को शिवपाल ने पार्टी से किया निष्कासित

उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में चल रहा मतभेद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को प्रदेश सपा अध्यक्ष्‍ा शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी मंत्री पवन पांडेय को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। शिवपाल ने अखिलेश को पत्र लिखकर पांडेय के खिलाफ कार्यवाही करने की गुजारिश की है।
अखिलेश के करीबी मंत्री को शिवपाल ने पार्टी से किया निष्कासित

गौरतलब है कि सोमवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा बुलाई गई बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य आशू मलिक ने पवन पांडेय पर मारपीट का आरोप लगाया। आशू मलिक ने पांडेय के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी। उसके बाद से ही माना जा रहा था कि पांडेय के खिलाफ कार्यवाही होना तय है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष ने पांडेय को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। पांडेय ने अखिलेश यादव से मिलकर अपना पक्ष भी रखा था।

शिवपाल ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि परिवार में किसी प्रकार का मतभेद नहीं है और सब लोग एकजुट हैं। उन्होने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह विधायक हो या फिर मंत्री। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad