Advertisement

निर्देश न मानने पर सपा ने चार विधायकों को निलंबित किया

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा तथा विधान परिषद के चुनाव में पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है। इससे पहले भी सपा ने सीतापुर के विधायक रामपाल को पहले निलंबित किया था और बाद में पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
निर्देश न मानने पर सपा ने चार विधायकों को निलंबित किया

 
गौरतलब है कि हाल ही में हुए राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में सपा के कई विधायकों ने क्रास वोटिंग की थी। जिसे लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निलंबित करने का आदेश दिया है। निलंबित होने वाले विधायकों में नवाजिस आलम खाॅ विधायक बुढ़ाना, (मुजफ्फरनगर) भगवान शर्मा उर्फ गुड्डु पंडित विधायक डिबाई, मुकेश शर्मा विधायक शिकारपुर (बुलन्दशहर) और श्याम प्रकाश विधायक गोपामऊ (हरदोई) शामिल हैं। इन विधायकों को निकाले जाने का फैसला समाजवादी पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करने एवं विपरीत कार्य करने और आचरण के कारण हुआ है।  
      उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व सीतापुर के विधान सभा क्षेत्र विसंवा के विधायक रामपाल यादव को समाजवादी पार्टी विधान मण्डल से निलम्बित कर दिया गया है तथा समाजवादी पार्टी से निष्कासित भी किया जा चुका है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad