शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक में बसपा प्रमुख ने दो राज्यसभा और तीन विधान परिषद के उम्मीदवारों की घोषणा की। ब्राह्मण समुदाय से आने वाले मिश्रा के अलावा राज्यसभा के लिए अनुसूचित जाति समुदाय से फर्रूखाबाद निवासी अशोक सिद्वार्थ को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा विधान परिषद के लिए घोषित उम्मीदवारों में जातिगत समीकरण पर पूरा ध्यान दिया गया है।
विधान परिषद के लिए अनुसूचित जाति से मेरठ निवासी अतर सिंह राव और सुल्तानपुर निवासी दिनेश चंद्रा को उम्मीदवार बनाया है जबकि पिछड़े वर्ग से गाजियाबाद निवासी सुरेश कश्यप को उमीदवार बनाया है। इससे पूर्व नसीमुद्दीन सिद्दकी और ठाकुर जयवीर सिंह को विधान परिषद के लिए भेजा जा चुका है।