Advertisement

MP उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर बोले सिंधिया, जनता ने बनाया BJP को रवाना करने का मन

मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार तरीके से...
MP उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर बोले सिंधिया, जनता ने बनाया BJP को रवाना करने का मन

मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है। दोनों सीटों पर कांग्रेस को मिली शानदार जीत पर क्ष्‍ाेत्रीय सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे जनता का फैसला बताया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ये जीत कांग्रेस की नहीं बल्कि विश्वास और विकास की जीत है। उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी को रवाना करने का मन बना लिया है। बीते 14 सालों में शिवराज सरकार का कोई भी नुमाइंदा मुंगावली में झांकने नहीं गया, लेकिन उपचुनाव के दौरान उनकी पूरी कैबिनेट यहां मौजूद थी।


बता दें कि मध्य प्रदेश में मुंगावली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बुधवार को आए प‌रिण्‍ााम में कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह यादव ने 2124 वोटों से शानदार जीत हा‌सिल करते हुए बीजेपी की बाई साहब यादव को करारी शिकस्त दी है। वहीं, कोलारस उपचुनाव में कांग्रेस ने 8083 वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की है। कांग्रेस उम्मीदवार ने 82515 वोट पाकर जीत हा‌सिल की, जबकि बीजेपी कैं‌‌डिडेट को 74432 वोट मिले।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad