शिवसेना नेता एवं सांसद संजय राउत ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है और दावा किया कि भाजपा का एक वरिष्ठ नेता पिछले एक वर्ष से उनसे लगातार मिल रहा है।
संजय राउत ने ईडी की ओर से पत्नी को समन भेजे जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मंगलवार को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
सांसद राउत ने कहा, “ सीबीआई, ईडी या अन्य एजेंसी का उपयोग कर उन्हें डराने की चाहे कितनी कोशिश की जाए लेकिन कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिव सेना की सरकार का बाल भी बांका नहीं होगा। यह एक राजनीतिक लड़ाई है, इसलिए इसे हम राजनीतिक रूप से ही लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, “ मेरे साथ ‘पंगा’ (लड़ाई) मत करो। मैं स्वर्गीय बाल ठाकरे का शिव सैनिक हूं। मैं तुम्हें बेनकाब कर दूंगा। मेरे पास 120 भाजपा नेताओं के घोटालों की एक सूची है जिसकी जांच ईडी पांच साल तक कर सकती है और ऐसे लोगों को नीरव मोदी या विजय माल्या की तरह विदेश भागना पड़ेगा।”