गौरतलब है कि प्रदेश की 36 विधानपरिषद के लिए तीन मार्च को चुनाव होना है। निविरोध चुने गए सभी सदस्य समाजवादी पार्टी के हैं। 28 स्थानों पर अब तीन मार्च को मतदान होना है। निर्विरोध चुुने गए उम्मीदवारों में सीतापुर से आनन्द भदौरिया, लखनऊ-उन्नाव क्षेत्र से सुनील यादव, एटा-मथुरा-मैनपुरी से उदयवीर सिंह यादव आगरा-फिरोजाबाद से डा0 दिलीप यादव, एटा-मथुरा-मैनपुरी से अरविन्द यादव, मेरठ-गाजियाबाद से राकेश यादव प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह, बाँदा-हमीरपुर से रमेश मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हूए हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अखिलेश यादव ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने विकास कार्यो के बल पर चुनाव क्षेत्रों में जनता के बीच जाती है। जाति और सांप्रदायिकता की नकारात्मक राजनीति से वह दूर रहती है। इसलिए पार्टी के प्रति लोगों की निष्ठा बनी हुई है। इससे पहले भी त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों में समाजवादी पार्टी के 60 जिला पंचायत अध्यक्ष तथा 623 ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं।