आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद एन शिवप्रसाद आज नारद मुनि के वेश में संसद पहुंचे। उन्होंने गले में वीणा लटका रखा था जबकि उनके हाथ में करताल था। उनके साथ अन्य सांसद भी प्ले कार्ड लिए हुए थे। शिवप्रसाद अपने अनोखे विरोध प्रदर्शन से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इससे पहले भी वह महिला समेत कई अन्य वेश धारण कर संसद आ चुके हैं।
TDP MP Naramalli Sivaprasad dresses up as 'Narad Muni' to protest over demand for special status for Andhra Pradesh. Sivaprasad had earlier also dressed up as a woman, a cattle herder & a school boy among others #Delhi #BudgetSession pic.twitter.com/dpuektEGSD
— ANI (@ANI) March 28, 2018
महिला का वेश धारण कर भी आए थे
19 मार्च को एन शिवप्रसाद एक तेलुगु महिला का वेश बनाकर सदन में पहुंचे थे। सोमवार को सदन में वह तेलुगु महिला की तरह साड़ी बांधकर, माथे पर बिंदी और गले में मंगलसूत्र पहन कर पहुंचे। वहीं सदन में उनके साथ कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी को भी समर्थन देते हुए देखा गया। इससे पहले शिवप्रसाद एक मछुआरे की तरह वेश बनाकर सदन में पहुंचे थे।