Advertisement

जॉर्ज कूवाकड को कार्डिनल नियुक्त किया जाना देश के लिए खुशी और गर्व की बात: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय पादरी आर्कबिशप जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप...
जॉर्ज कूवाकड को कार्डिनल नियुक्त किया जाना देश के लिए खुशी और गर्व की बात: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय पादरी आर्कबिशप जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल नियुक्त किया जाना देश के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जॉर्ज कूवाकड ने ईसा मसीह के अनुयायी के रूप में मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “भारत के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। परम पावन पोप फ्रांसिस द्वारा जॉर्ज जैकब कूवाकड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर प्रसन्न हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “जॉर्ज कार्डिनल कूवाकड ने प्रभु ईसा मसीह के उत्साही अनुयायी के रूप में मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

वेटिकन में शनिवार को आयोजित एक भव्य सम्मेलन में, 51 वर्षीय कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल के पद पर पदोन्नत किया गया था।

प्रसिद्ध सेंट पीटर्स बेसिलिका में आयोजित समारोह में दुनिया भर के पादरियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न देशों के 21 नए कार्डिनलों को शामिल किया गया।

समारोह रात साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू हुआ, जिसमें 21 नामित कार्डिनल के साथ जुलूस निकाला गया। बाद में, पोप ने सभा को संबोधित किया और नामित कार्डिनलों को पारंपरिक टोपी और अंगूठी भेंट की और फिर प्रमाण पत्र दिया गया।

कूवाकड की नियुक्ति के साथ ही भारतीय कार्डिनलों की कुल संख्या छह हो गई है जिससे वेटिकन में देश का प्रतिनिधित्व और मजबूत हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad