इससे पहले कुंदन शर्मा ने ट्वीट किया था कि ‘ तकलीफ उसे होती है जिसने कुछ किया हो । मैं आप के साथ उसके आदर्शों से जुड़ा था ना कि व्यक्ति विशेष पूजने के लिए। ’
कुंदन शर्मा पार्टी के कार्यकर्ता हैं, लेकिन वह पार्टी के अंदर चल रही कलह से आहत हैं। वे योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के मसले पर अपने ट्विटर हैंडल पर लिखते हैं कि ‘ अगर केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की सभी मांगे मान ली हैं तो दिक्कत क्या है ? इसका मतलब तो यह हुआ कि वे दोनों सही बोल रहे थे। ‘
एक जगह उन्होंने लिखा कि ‘ मुझे सिर्फ अरविंद सिर्फ प्रशांत नहीं चाहिए थे, दोनो चाहिए थे आप के लिए पर एक को चुनने को कहा गया।‘
ट्विटर पर आप की कलह
ट्विटर पर आम आदमी पार्टी की कलह जारी है। आप वालंटियर कुंदन शर्मा ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपनी नीले रंग की वैगन आर वापस मांगी है। इसके अलावा पार्टी को दिए गए फंड्स भी वापस मांगे हैं।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement