Advertisement

होना चाहिए सपा और बसपा का गठबंधन: राम गोविंद चौधरी

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट फूलपुर और गोरखपुर में जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी बसपा से गठबंधन को...
होना चाहिए सपा और बसपा का गठबंधन: राम गोविंद चौधरी

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट फूलपुर और गोरखपुर में जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी बसपा से गठबंधन को तैयार है। दरअसल चुनाव से कुछ दिन पहले बसपा ने सपा उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान किया था। अब जीत के बाद नेता और समर्थक इस सहायता को गठबंधन में बदलते देखना चाहते हैं। 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने एएनआई से कहा कि भविष्य में बसपा और सपा का गठजोड़ होना चाहिए।

मायावती को बधाई देते हुए चौधरी ने कहा, “मेरे विचार के मुताबिक, भविष्य में गठबंधन होना चाहिए और यह निश्चित रूप से होगा।”

इससे पहले बुधवार को लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती की राम गोविंद चौधरी से मुलाकात हुई थी। इस दौरान मायावती और राम गोविंद चौधरी दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया। कुछ देर साथ रहने के बाद मायावती रवाना हो गईं। हालांकि ऐसी मुलाकात एक सामान्य बात है लेकिन सियासी जानकार इसे राजनीतिक संकेत के तौर पर देख रहे हैं। दरअसल, फूलफुर और गोरखपुर लोकसभा उप-चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है कि अगर 2019 में लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी का विजय रथ रोकना है तो साथ-साथ चलना होगा।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad