उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट फूलपुर और गोरखपुर में जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी बसपा से गठबंधन को तैयार है। दरअसल चुनाव से कुछ दिन पहले बसपा ने सपा उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान किया था। अब जीत के बाद नेता और समर्थक इस सहायता को गठबंधन में बदलते देखना चाहते हैं।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने एएनआई से कहा कि भविष्य में बसपा और सपा का गठजोड़ होना चाहिए।
मायावती को बधाई देते हुए चौधरी ने कहा, “मेरे विचार के मुताबिक, भविष्य में गठबंधन होना चाहिए और यह निश्चित रूप से होगा।”
I will like to congratulate Mayawati ji and give my greetings to her. According to my view, there should be an alliance in future and it will definitely happen: Ram Govind Chaudhary, SP on SP-BSP alliance pic.twitter.com/S8tlbyvrJO
— ANI UP (@ANINewsUP) March 15, 2018
इससे पहले बुधवार को लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती की राम गोविंद चौधरी से मुलाकात हुई थी। इस दौरान मायावती और राम गोविंद चौधरी दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया। कुछ देर साथ रहने के बाद मायावती रवाना हो गईं। हालांकि ऐसी मुलाकात एक सामान्य बात है लेकिन सियासी जानकार इसे राजनीतिक संकेत के तौर पर देख रहे हैं। दरअसल, फूलफुर और गोरखपुर लोकसभा उप-चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है कि अगर 2019 में लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी का विजय रथ रोकना है तो साथ-साथ चलना होगा।