Advertisement

हम पार्टी के लिए काम करते हैं, किसी से रिश्तेदारी निभाने नहीं आए हैं: कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि वे पार्टी के लिए काम करते हैं किसी से रिश्तेदारी निभाने नहीं आए हैं।
हम पार्टी के लिए काम करते हैं, किसी से रिश्तेदारी निभाने नहीं आए हैं: कुमार विश्वास

न्यूज चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए विश्वास ने कहा, कहा, "हम सभी पार्टी के लिए कार्य करते हैं। हम रिश्तेदार नहीं है। हम सभी एक आम मकसद के लिए कार्य कर रहे हैं।" बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कुमार विश्वास को अपना छोटा भाई बताया था। कुमार विश्वास ने भी उस ट्वीट को रीट्वीट किया था। इस बयान को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।

विश्वास ने कहा कि वो फिलहाल वो राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं, जिसकी जिम्मेदारी पार्टी ने उनको सौंपी है। बता दें कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

इधर विश्वास ने आप से निकाले गए दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा का साथ देने पर कहा कि उनका उनसे किसी प्रकार का कोई नाता नहीं है, जो भी उन्होंने कहा वो काफी शर्मनाक है।

साक्षात्कार के दौरान कुमार ने कहा कि पार्टी के कुछ लोगों द्वारा मेरी छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह इससे चिंतित नहीं है। वह केवल राजस्थान में आगामी चुनाव पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। उन्होंने कहा, "इन दिनों मेरा फोकस केवल राजस्थान चुनावों पर है। मैं केवल उसी के बारे में बात करता हूं और सोचता हूं।"   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad