Advertisement

केजरीवाल पर सिद्धू का वार, कहा- ‘अब किस मुंह से पंजाब में ड्रग्स का विरोध करेंगे?’

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, 'मजीठिया से माफी मांगकर केजरीवाल ने...
केजरीवाल पर सिद्धू का वार, कहा- ‘अब किस मुंह से पंजाब में ड्रग्स का विरोध करेंगे?’

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, 'मजीठिया से माफी मांगकर केजरीवाल ने बुजदिली दिखाई है। यह पंजाब के लोगों के साथ धोखा है। मुझे लगता है कि केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की हत्या कर दी है, मानो उसका अस्तित्व मिटा दिया गया हो। वह अब पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ किस मुंह से बात करेंगे?


सिद्धू ने कहा कि  केजरीवाल न सिर्फ बुजदिल हैं, बल्कि वह एक हारे हुए जुआरी है। उन्होंने ड्रग माफिया के सामने घुटने टेककर पंजाब की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है।  अब आम आदमी पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।  यह पार्टी बिखर जाएगी। निजी स्वार्थ के लिए उन्होंने पंजाब के साथ विश्वासघात किया है। उनकी पार्टी के लोगों ने ही उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। उनके इस कदम से पार्टी दो फाड़ हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad