पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने चेन्नई में तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रमुक के प्रमुख एम करुणानिधि और पार्टी के उपप्रमुख एम के स्टालिन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान भाजपा शासन को हटाने के लिए गठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।
इस मुलाकात के बाद भाजपा को पराजित करने के लिए कांग्रेस के साथ हाथ मिलाए जाने संबंधी सवालों के जवाब में स्टालिन ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य भाजपा को सत्ता से बाहर करना है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार स्टालिन ने बैठक के बाद कहा कि हमने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए गठबंधन बनाने के संबंध में चर्चा की।
Former Finance Minister Yashwant Sinha and BJP leader Shatrughan Sinha met DMK Working President MK Stalin in Chennai #TamilNadu pic.twitter.com/Iz2AmccsSk
— ANI (@ANI) May 4, 2018
द्रमुक के अनुसार यशवंत और सिन्हा ने शुक्रवार को स्टालिन के आवास पर उनसे मुलाकात कर राष्ट्रीय और तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर विचार विमर्श किया। तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ भी उनकी हाल में हुई मुलाकात के दौरान भाजपा को सत्ता से बाहर करने के मुद्दे पर चर्चा हुई है। इन मुलाकातों के अलावा द्रमुक नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गैर-भाजपा दलों को साथ लाने के प्रयासों की भी सराहना की। स्टालिन ने कहा कि उनसे मिलने वाले सभी नेताओं का मानना है कि भाजपा को सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए और इसके लिए एकजुट प्रयास की जरूरत है।