Advertisement

"शहंशाह घबरा गए हैं": जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला

कांग्रेस के गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्यवाई को...

कांग्रेस के गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्यवाई को ‘अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कांग्रेस ने पीएम मोदी के ऊपर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘शहंशाह’ घबरा गए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "(नरेंद्र) मोदी जी, आप विरोध के स्वर को सरकारी मशीनरी का उपयोग कर कुचलने का प्रयास कर सकते हैं। लेकिन सच को कभी कैद नहीं कर सकते हैं।’’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शहंशाह घबरा गये हैं। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी जी को असम की पुलिस रातों-रात गिरफ्तर कर ले जाती है। इस घबराहट का, इस छटपटाहट का संदेश भी है और चिह्न भी है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या इस देश में अब साम्प्रदायिक सौहार्द की अपील करना और प्रधानमंत्री से धर्म के नाम पर लोगों को न लड़वाने की अपील करना अपराध है? क्या प्रधानमंत्री से यह उम्मीद करना अपराध है कि वह गुजरात आएंगे और महात्मा गांधी की धरती पर शांति की अपील करेंगे?’’

यही नहीं, कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "असम पुलिस ने जिस अलोकतांत्रिक तरीके से गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को गिरफ्तार किया है, वह संविधान विरोधी कदम है और उस जनता का अपमान है, जिसने उन्हें चुना है। कांग्रेस कार्यकर्ता हर दमन के खिलाफ आवाज़ बुलंद करेगा।’’

उल्लेखनीय है कि असम पुलिस ने एक ट्वीट के सिलसिले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को राज्य के पालनपुर शहर से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मेवानी के सहयोगी सुरेश जाट ने बताया कि गुजरात के प्रमुख दलित नेता मेवानी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-153ए के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया। यह प्राथमिकी असम के कोकराझार थाने में दर्ज कराई गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad